LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के तत्वावधान में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने मुजफ्फरनगर के डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर आवाज उठाई। शिक्षकों ने सामुहिम रूप से एकत्रित होकर प्रशासनिक अधिकारी को प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इसमे उन्होंने विभिन्न मांगों के साथ कहा कि सुप्रीम कोर्ट हमारा भी पक्ष सुने।

उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष ब्रज सिंह राठी, पूर्व महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष वंदना बालियान के नेतृत्व में शिक्षकों का बड़ा समूह कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुआ। शिक्षकों ने एकत्रित होकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षकों की योगयता के प्रति दिए के निण्रय को लेकर चर्चा की। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों को सेवा में बने रहने के लिए अधिकतम दो वर्ष में टीईटी करने की अनिवार्यता शिक्षकों पर बोझ बन गई है। शिक्षकों ने प्रधानमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन दिया, जिसमें अवगत कराया कि भर्ती के मानक पूरा करने वाले शिक्षकों को वरीयता के अधार पर सेवा में लिया गया है। कुछ भर्ती में नियुक्त शिक्षक टीईटी परीक्षा देने के लिए आवश्यक योग्यता नहीं रखते हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से कुछ शिक्षक मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं। शिक्षकों ने मांग की कि इस निर्णय को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शिक्षकों को पक्ष सुनने का समय लिया जाए। ज्ञापन देने वालों में शिव कुमार जावला, धीर सिंह, अली नवाज, संजीव शर्मा, सुधीर कुमार, अंजू शर्मा, प्रदीप कुमार, रश्मि, वीना, विकास आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

