अपराधउत्तर प्रदेश
शिक्षिकाओं की कार स्कूल वैन से टकराई, बच्चे घायल


LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना तहसील के गांव फुगाना के स्टार इंटर नेशनल स्कूल की वेन खरड़ मार्ग पर पलट गई। जिसमें करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए। घायलों को बुढ़ाना व गम्भीर घायल बच्चों को शामली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वेन मोहम्मदपुर-राय सिंह व खरड़ आदि के 18 बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। वेन तेज़ गति में होने से पहले एक कार में टकराई ओर उसके बाद पलट गई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वेन को अपने कब्जे में ले लिया है। इस दुर्घटना में नगला पिथौरा की शिक्षिका प्रियंका व कंपोजिट नगला स्कूल की शिक्षिका अलका भी घायल हुई है। स्कूली वैन शिक्षिकाओं की गाड़ी से टकराने के बाद पलटी है।
