स्कूलों में काली पट्टी बांधकर पहुंचे शिक्षक
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में बुधवार को जनपद के अधिकतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली नहीं होना, शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने सहित अन्य कई मांगों पर आक्रोश जाहिर किया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. अमित कुमार जैन के नेतृत्व में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान शिक्षकों ने आवाज उठाई कि विद्यालयों में रखे गए प्राइवेट शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की गई है। शिक्षकों ने विद्यालयों के अंदर काली पट्टी बांधकर समस्याए रखी, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली, विद्यालयों के कार्यरत शिक्षकों का समान वेतन लागू करने, एनपीएस की कटौती को पारपदर्शी करने सहित बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी की देर सीबीएसई बोर्ड के सामान करने की मांग उठाई गई। शिक्षकों की तरफ से संगठन पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा। काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार करने वाले विद्यालयों में डीएवी इंटर कालेज, एसडी इंटर कालेज, मदनमोहन मालवीय इंटर कालेज आदि के शिक्षक-शिक्षिकाएं रहे।