
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर मंगलवार को भी शिक्षक पहुंचे। शिक्षकों ने मांगे पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने की हुंकार भरी। शिक्षकों में डीआइओएस व अन्य अधिकारियों द्वारा की जा रही धरने की अनदेखी आक्रोश जाहिर किया।


डीआईओएस कार्यालय में चल रहे धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. अमित कुमार जैन ने की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक तथा वित्त एवं लेखा अधिकारी (माध्यमिक) के द्वारा मनमाने ढंग से काम करने की शैली का आलम यह है कि इतने दिनों से शिक्षक धरने पर बैठे हैं परन्तु किसी अधिकारी कर्मचारी पर इसका कोई प्रभाव नजर नहीं आता है यदि जल्द ही समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता तब अगले चरण का आन्दोलन किया जाएगा। धरने पर जिला संरक्षक शिवकुमार यादव ने शिक्षकों के प्रकरणों का निस्तारण न होने की दशा में प्रान्तीय स्तर पर आन्दोलन की चेतावनी दी तथा साथियों से शान्तिपूर्ण धरना देने की अपील की। इसके अलावा जिला मंत्री अरुण कुमार, मेरठ के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार वर्मा आदि ने भी आवाज उठाई। अनिश्चितकालीन धरने पर संजय कुमार मोघा, प्रवीण कुमार शर्मा, संजीव त्यागी, सुनील कुमार त्यागी आदि शिक्षक मौजूद रहे।












Total views : 88726