LP Live, Muzaffarnagar: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के तत्वावधान में हाल ही में हुए संशोधन को लेकर शिक्षकों बैठक की। इस दौरान उन्होंने आक्रोश जताया। संशोधन के बाद देशभर में पहले से नियुक्त शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को अनिवार्य करने की बात को लेकर विरोध में अपने विचार रखे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसे पूरी तरह अनुचित और अन्यायपूर्ण बताते हुए संशोधन को।तत्काल निरस्त करने की मांग की है।
16 सिंतबर को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन का निर्णय लिया
बैठक में जिलाध्यक्ष बालिंदर कुमार ने अध्यक्षता करते हुए शिक्षकों ने अपनी पीड़ा साझा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी शिक्षकों की नियुक्ति शासनादेश और निर्धारित नियमावली के अनुसार हुई है। नियुक्ति के समय जो योग्यता तय की गई थी, उसे पूरा करने के बाद ही शिक्षकों को सेवा में लिया गया। लेकिन अब सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम में संशोधन कर सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है, जिससे यह स्थिति बन गई है कि सभी शिक्षकों को टीईटी देना अनिवार्य होगा। शिक्षकों ने 16 सितंबर को विरोध में बड़ा प्रदर्शन करने का एलान किया है। इस दौरान जिला मंत्री ठा. प्रवीण सिंह ने कहा कि 16 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे जनपद के समस्त शिक्षक कलेक्ट्रेट मुजफ्फरनगर में एकत्र होंगे। इसके बाद जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
बैठक में यह शिक्षक रहे मौजूद
बैठक में राजेंद्र सिंह, विजेंद्र कुमार, अनुज गोयल, नितिन मोहन कौशिक, परविंदर कुमार, रवि प्रकाश ,प्रवीण कुमार, सत्येंद्र कुमार, अमित सहरावत देवराज, प्रीति देवी, ममता, अमरीश पुंडीर, सरफराज, विनय कुमार, नीरज जयंत आदि मौजूद रहे।