पीआर पब्लिक स्कूल में विज्ञान व कला प्रदर्शनी में दिखी छात्रों की प्रतिभा
LP Live, Muzaffarnagar: पीआर पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा फीता काटकर व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर आकर्षक विज्ञान मॉडल प्रस्तुत बनाए। इन माडलों के माध्यम से बच्चों ने अपने भविष्य की सोच को सबके सामने रखा। प्रदर्शनी में रखे गए माडलों में वॉटर प्योरिफिकेशन, वोल्कनो, सोलर सिस्टम, चंद्रयान 3, स्मार्ट एग्रीकल्चर, वाटर कंजर्वेशन, फायर एक्सटिंग्विशर मशीन, नर्व कंडक्शन, वेस्ट मैनेजमेंट, हाइड्रोलिक ब्रिज, ह्यूमन रेस्पिरेटरी सिस्टम, इलेक्ट्रिसिटी फ्राम वेस्ट, रेन डिटेक्टर, ह्यूमन हार्ट सरकुलेशन, किडनी फंक्शन, न्यूक्लियर पावर प्लांट प्रमुख रहे। वही कला प्रदर्शनी में विद्यालय के अलग-अलग कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए आकर्षक पेंटिंग, पोर्ट्रेट और अन्य आर्ट एंड क्राफ्ट की वस्तुओं के मनभावन स्टाल लगाए गए। प्रतिभाग करने वालों में अमन, आयुष, देवांश, उजफा, आरव कौशिक, उत्कर्ष गोयल, अंशिका, नव्या, रिया, रिहान, केशव, आश्वी, शिवांगी, सृष्टि, अवनी, पीहू, निकुंज, सलोनी, सक्षम, अश्विन, आर्यन, सौम्या, अनुष्का पाल ,अंकित शर्मा, आर्या कौशिक, कनक, अविका चौहान, राधिका पाल, प्रियांशु सिंह, ऋतुराज, अंशुमन, तनिष्क, भविष्य, मान्या, विराट, कार्तिक, अभिनव, विवेक बिंदल, दीक्षा चौधरी, वंशिका पाल, दिव्यांशी त्यागी, आशु, उज्जवल, विधि, अभिराज चौधरी, शगुन, शिवम, नव्या, अंकित, विवेक, वैष्णवी आदि ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इस दौरान दिव्या शर्मा, प्रवीण कुमार, आंचल गुप्ता, वैशाली त्यागी, राखी पाल, दीपक मलिक, अजय कुमार, शंकर शर्मा, शिखा ठाकुर, चेतना आदि को पुरस्कृत किया गया।