वार्षिक खेल महोत्सव में चमकी GD Goenka के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा


LP Live, Muzaffarnagar: जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने अनेक खेलों एवं रंगारंग कार्यक्रमों क़ी प्रस्तुतियाँ दी।
कार्यक्रम के शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक पवन गोयल, सचिन गोयल, शुलभ गोयल, शाश्वत गोयल एवं प्रधानाचार्या भारती तिवारी ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत व एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे, संपादक अंकुर दुआ आदि के स्वागत से किया। सभी ने मशाल प्रज्ज्वलित करके वार्षिक खेल महोत्सव की गतिविधियां शुरू कराई।
स्कूल हैड ब्वाय ,हैड गर्ल , हाउस कैप्टन व छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस दौरान 50मीटर फन रेस,100 व 200 मीटर रेस , हनीबी ड्रिल ,शिव तांडव गीत ,फ्लोरल ऋदम, हूलाहूप ड्रिल, अंब्रेला ड्रिल,बेंबू ड्रिल, दुपट्टा ड्रिल, स्केटिंग, योगा एवं अन्य सांस्कृतिक नृत्य आदि की प्रस्तुति से प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम के अंतर्गत अभिभावकों की रेस भी कराई गई। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी एवं मेडल देकर पुरस्कृत गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ का सयोग रहा।
