अमरोहा में हुई स्टेट योगासन प्रतियोगिता, बालिकाओं ने जीते पदक

LP Live, Muzaffarnagar: अमरोहा के चोटीपुरा में स्थित श्रीमद् दयानन्द कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में हुई चतुर्थ स्टेट योगासन प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर के बालक-बालिकाओं ने परचम लहराया। इसमें मनस्वी और इतिका के बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में हुई स्टेट चर्तुथ योगासन खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन छह और सात जनवरी को अमरोहा में हुआ। इसमें जनपद से बालक-बालिकाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। विभिन्न राज्यों से पहुंचे बालक-बालिकाओं ने अपने योग का परिचय दिया। इसमें जनपद के दो खिलाड़ी मनस्वी वर्मा और इतिका जैन ने रिदमिक पेयर इंवेट में कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। योग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मयंक भारद्वाज व जिला सचिव अर्चना सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता में छह और सात जनवरी को दिन दिन हुई थी, जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से एकल व डबल केटेगरी मे प्रतिभागियों ने योगासन किए। प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता मनस्वी वर्मा एसवीएम योगा एंड साइस कालेज में बीए योगा अंतिम वर्ष की छात्रा है, जबकि इतिका ने बीटेक की छात्रा है।
