श्रीराम कालेज में बाइयोसाइंस विभाग में हुई फेयरवेल पार्टी


LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम कालेज के बायोसाइंस विभाग में गुरुवार को फेयरवल पार्टी का आयोजन हुआ। इसमें बायोसाइंस विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने कालेज परिसर में अपने सीनियर्स को विदाई दी। इस अवसर पर संगीतमय रैंप वाक, पंजाबी गानों और हिंदी गानों की प्रस्तुति के साथ गेम्स आदि की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कालेज चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने छात्रों के बीच पहुंचकर उन्हें आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज चेयरमैन मुख्य अतिथि डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम गणेश वंदना से हुआ। इसमें सीनियर जूनियर छात्र- छात्राओं ने मिलकर प्रस्तुतियां दी, जिसमें एमएससी मे मिस्टर फेयरवेल मौ. राकिब और मिस फेयरवेल नेहा खरखोदी व बीएससी में मिस्टर फेयरवेल अभिषेक व मिस फेयरवेल का अवार्ड मिस कुलसुम ने जीता। कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक समिति की प्रमुख मोनिका सैनी, दर्शिका शर्मा, डा. विपिन कुमार सैनी, विकास कुमार त्यागी, अंकित कुमार, सलमान, सालीनी मिश्रा, वंदना शर्मा, सुबोध कुमार, सचिन कुमार आदि का योगदान रहा। इस अवसर पर निदेशक डा. अशोक कुमार, प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल, डा. गिरेन्द्र गौतम, प्राचार्या डा. पूनम आदि मौजूद रहे।
