मीनाक्षी चौक पर दो स्कूलों के छात्रों में जमकर मारपीट


LP Live, Muzaffarnagar: नगर कोतवाली क्षेत्र के मीनाक्षी चौक पर दो स्कूलों के छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके चलते छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में मारपीट इतनी बढ़ गई कि छात्रों ने बेल्ट निकालकर एक-दूसरे को पीटा। आसपास के लोगों ने छात्रों को बीच आकर उन्हें छुड़ाया, जिसके बाद मारपीट साथ हुई। मारपीट के दौरान लोग पुलिस का इंतजार करते रहे।

शहर के मीनाक्षी चौक स्थित जैन इंटर कालेज है। कालेज के छात्रों की किसी बात को लेकर पास में ही स्थित इस्लामिया इंटर कालेज के छात्रों से कहासुनी हो गई। इसके बाद मामला बढ़ता चला गया। पहले दोनों स्कूलों के छात्रों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद छात्रों के दोनों गुटों ने बेल्ट निकाल ली और अंधाधुंध एक-दूसरे को मारनी शुरू कर दी। इसके बाद आसपस के लोग बीच में घुंसे, जिसके बाद भी छात्र एक-दूसरे पर हावी रहे। मीनाक्षी चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना देने के लिए लोगों ने प्रयास किए, लेकिन कुछ लोगों ने हिम्मत कर छात्रों को डांटकर वहां से भगाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। पूरे मारपीट की वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर ली, जिसके बाद इसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की। वीडियाे प्रसारित होने के बाद विद्यालयों के प्रधानाचार्यों में चलहल मच गई। जैन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डीके जैन ने बताया कि विद्यालय की छ़ट्टी के समय छात्र होटल व दुकानों पर रूकते हैं। पता चला है कि वहीं मारपीट हुई है। छात्रों से शुक्रवार को बात कर मामले जानकारी जाएगी।
