मुजफ्फरनगर के युवा उद्यमी को मिला यूपी दिवस पर राज्य पुरस्कार


LP Live, Muzaffarnagar: जनपद के युवा उद्यमी व ब्लू स्टार सेनेट्री के डायरेटर अश्वनी मित्तल को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने राज्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम 2024-2025 के प्रशस्ति पत्र के साथ उन्हें यह पुरस्कर लखनऊ में दिया गया।
फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अंकित संगल ने बताया कि यूपी दिवस पर लखनऊ में कार्यक्रम हुआ। इसमें राज्य पुरस्कार के लिए मुजफ्फरनगर से अश्ननी मित्तल का आमंत्रित किया गया। बिल्डिर्स हार्डवेयर मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के दृष्टिगत उन्हें लघु उद्योग श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया। जनपद के युवा उद्यमी को यह पुरस्कार मिलना गौरव की बात है। कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सहायक उपायुक्त उद्योग राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
