साहित्यकार डा. जेके डागर को मिला सम्मान
एक दर्जन देशों से आए साहित्यकार हुए सम्मानित


LP Live, New Delhi: एक लेखक एवं मोटी वेटर के रुप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हरियाणा के सुविख्यात साहित्यकार डा. जे.के. डागर समेत एक दर्जन देशों के वरिष्ठ साहित्यकारों को साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार स्थित होटल क्राउन प्लाजा में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान इंडिया नेट बुक्स ने साहित्य के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्य एवं लेखन से समाज को सकारात्मक दिशा देने के लिए किये गये योगदान के लिए एक दर्जन से ज्यादा देशों के साहित्यकारों को सम्मानित करके उन्हें पुरस्कृत किया है। इस सम्मान समारोह में 40 से अधिक पुस्तकें लिखने वाले हरियाणा के बहादुरगढ़ के डा. जेके डागर और रोहतक के पंडित हरनाम शर्मा को भी विशेष रुप से सम्मानित किया गया। डा. डागर आजकल छत्तीसगढ़ के रायपुर में रह रहे हैं। समारोह में उनके अलावा छत्तीसगढ़ के साहित्यकारों गिरीश पंकज तथा डॉ स्नेह लता पाठक को सम्मानित किया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डागर की पहचान
हरियाणा में बहादुरगढ़ के सुविख्यात साहित्यकार डा.जेके डागर एक अंतर्राष्ट्रीय लेखक और मोटी वेटर हैं, जिन्होंने 40 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं। वे भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में निदेशक पद से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उनकी शिक्षा दीक्षा बहादुरगढ़ के सरकारी स्कूल व रोहतक कॉलेज हुई है। सरकारी नौकरी के अलावा डा. डागर साहित्य क्षेत्र में देश विदेश में बहादुरगढ़ और हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं। इस समारोह का आयोजन इंडिया नेट बुक्स प्राइवेट लिमिटेड के डॉ संजीव कुमार द्वारा किया गया।
