डाइट में राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यक्रम में कला पर मंथन


LP Live, Muzaffarnagar: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं प्रोग्राम एक्टिविटी के अंतर्गत कला एवं संस्कृति महोत्सव विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य संजय कुमार रस्तोगी एवं मुख्य वक्ता प्रो. अरविंद कुमार राणा, डा. सविता एवं कार्यक्रम संयोजक डा. पंकज वशिष्ठ ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर अरविंद कुमार ने भारतीय कैलेंडर के अनुसार 12 माह के अनुसार होने वाले विभिन्न त्यौहार एवं पर्व पर प्रकाश डालते हुए भारत के विभिन्न राज्य उनके लोक नृत्य उनकी वेशभूषा के साथ भारतीय संस्कृति और कला के विषय में विस्तार से शिक्षकों को बताया। भारत के विभिन्न प्रमुख मंदिरों की स्थापत्य शैली उनका सांस्कृतिक महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में डा. सविता, डा. पंकज कुमार ने भारतीय परंपरा साइंस बेस पर विचार रखे। इस अवसर पर सभी डायट प्रवक्त डा. बबीता तोमर, डा. विकास अग्रवाल, राजीव कुमार , अंजली सिंह, विनीता, डा. प्रीति माथुर, शिव प्रसाद मौजूद रहे।
