5 परिवारों को दिलाई रोटरी क्लब मिडटाउन की शपथ


LP Live, Muzaffarnagar: रोटरी क्लब मिडटाउन का अधिष्ठापन समारोह एवं आधिकारिक यात्रा बाईपास रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और अधिष्ठापन अधिकारी रो. दीपा खन्ना रही और आधिकारिक यात्रा अधिकारी रो. अभिषेक अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का संचालन रो. विनय सिंघल व रो. रश्मि गुप्ता ने किया। क्लब के गुडबाय सेरेमनी में अच्छे कार्य करने के लिए डिस्ट्रिक्ट की तरफ से सम्मानित किया गया। क्लब द्वारा डॉक्टर डे और चार्टर अकाउंटेंट डे पर डा. प्रवेश कुमार, डा. विकास गर्ग, डा. कमल गुप्ता, डा. अभिनव कुमार, डा. विनोद वर्मा, डा. विजय, डा. सुधीर लूथरा, सीए प्रगति कुमार, अतुल अग्रवाल, अंकित मित्तल, राहुल सिंघल, सचिन गोयल को सम्मानित किया। क्लब द्वारा 5 नए परिवार को रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन में सम्मिलित कर शपथ दिलाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में रो सुनील अग्रवाल, रो राजकुमार गुप्ता, रो शैलेंदर शर्मा, रो उमेश कुमार गोयल, रो आकाश बंसल, रो दीपक अग्रवाल, सुनील गर्ग एडवोकेट, रो संजय अग्रवाल, रो ममता अग्रवाल, रो मयंक गोयल, रो सचिन गोयल का सहयोग रहा।
