मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर रालोद की तैयारी तेज


LP Live, Muzaffarnagar: मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर रालोद की तैयारी तेज मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा की सीट उपचुनाव को लेकर इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। हर पार्टी वहां जीत की जुगत में हैं, लेकिन राष्ट्रीय लोकदल इस सीट पर अपनी मजबूती का दावा करने में आगे आ रही हैं, क्योंकि उन्हीं के विधायक चंदन चौहान के बिजनौर से सांसद बनने के कारण सीट खाली हुई है। मीरापुर विधानसभा सीट के उप चुनाव और संगठन की मजबूती को लेकर ही शनिवार को मुजफ्फरनगर पार्टी कार्यालय बैठक हुई, जिसमें पार्टी के बडे़ नेताओं से लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार तक शामिल हुए।
मुजफ्फरनगर रालोद कार्यालय पर शनिवार को हुई बैठक में क्षेत्रीय महासचिव संजय पनवाड़ी पहुंचे, जिनका पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद मीरापुर विधानसभा में सेक्टर प्रभारी बनाए जाने के नाम पर चर्चा हुई। इसमें मीरापुर उप चुनाव के लिए संगठन प्रभारी की कमान शामली विधायक प्रसन्न चौधरी को सौंपी गई। बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि मीरापुर विधानसभा उप चुनाव को हर हाल में जीतना है। जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। इस दौरान पूर्व मंत्री योगराज सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, संजय राठी, मेजर सिंह, रमा नगर, विनोद मलिक, जगदीश आर्य, राजकुमार तेवतिया, रामनिवास पाल, हरेंद्र पाल, रामकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
