मुजफ्फरनगर में बिल पर ही बिकेगी मिठाई-नमकीन, जीएसटी अफसर हुए सख्त
LP Live, Muzaffarnagar: दीपावली पर जीएसटी बिल के बिना नहीं बिकेगी मिठाई और नमकीन दीपावली के पर्व पर बढ़ने वाली मिठाईयों और नमकीन व्यापारियों की बिक्री पर स्टेट जीएसटी विभाग पैनी नजर रखेगा। इसी रूपरेखा तैयार करते हुए व्यापारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को शहर के मिठाई और नमकीन विक्रेताओं के साथ स्टेट जीएसटी कार्यालय में बैठक हुई। इस दौरान उन्हें त्यौहारी सीजन में अपनी सेल बढ़ाने और ग्राहकों को विक्रय हो रहे माल का बिल उपलबध कराने के सख्त निर्देश दिए। व्यापारियों ने इस दौरान अपनी समस्याएं भी विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखी, जिनका समय से निदान के आश्वासन देते हुए इस वर्ष जीएसटी संग्रह बढ़ाने को कहा गया।
स्टेट जीएसटी विभाग की एसआइबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ल, कार्यपालिका सांत्वना गौतम, ने संयुक्त रूप से जनपद में मिठाई विक्रेताओं और नमकीन विक्रिताओं की बैठक ली। इस दौरान इनकी गत वर्षों में हुई बिक्री और जीएसटी संग्रह का डाटा पेश किया गया। ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला ने इस दौरान मिठाई विक्रेताओं से राज्य कर संबंधी समस्याएं पूछी, जिनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद सभी को निर्देश दिए गए कि त्यौहारी सीजन में मिठाई की बिक्री बढ़ाने के साथ हर ग्राहक को बिल जरूर दें। कोई भी व्यापारी बिना बिल के माल विक्रय नही करें। जिन मिठाई और नमकीन व्यापारियों ने जीएसटी पंजीकरण नहीं कराया, वह तुरंत पंजीकरण कराएं। निर्देश दिए कि बिना बिल के बिना मिठाई और नमकीन सामग्री विक्रय करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। राजस्व वृद्धि बढ़ाने के लिए बिलों पर ही कार्य करेंगे और गतवर्ष की तुलना में इस बार जीएसटी अधिक जमा कराएंगे। नंदी स्वीट्स, मदन स्वीट्स, ऋषि स्वीट्स , मनु स्वीट्स आदि मिठाई और नमकीन व्यापारी मौजूद रहे।