जल्द बहाल होंगे निलंबित शिक्षक, बेसिक शिक्षा उपनिदेशक ने दिए निर्देश
LP Live, Muzaffarnagar: बेसिक शिक्षा विभाग के उप निदेशक ने मुजफ्फरनगर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां की समस्याओं की जानकारी एकत्रित की। इसके साथ ही उन्होंने बीएसए कार्यालय में बेसिक शिक्षा व समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के साथ शिक्षा की बेहतरी एवं शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने जिले में निलंबित चल रहे शिक्षकों की जांच पूर्ण कर बहाल करने के निर्देश दिए है।
उप निदेशक शिक्षा राजेन्द्र प्रसाद ने जनपद में विद्यालयों में कराये जा रहे कायाकल्प के कार्यो की समीक्षा करने के लिए पहुंचे। उन्होंने बुधवर को शहर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में निरीक्षण किया। बालिकाओं से वार्ता की। वार्डन बबीता ने इस दौरान वहां अतिरिक्त कुर्सियां रखने वाली अन्य मांग रखी, जिसके लिए उन्होंने प्रक्रिया के तहत डिमांड बनाकर भेजन के निर्देेश दिए। बीएसए कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि नवीन निर्माण कार्यों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जाए। उन्होंने निपुण भारत मिशन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि बच्चाें का सरल प्रक्रिया से पढ़ाया जाए। उसके सीखने की गति का निरंतर अनुश्रवण करें, जिससे कि विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों को निपुण बनाया जा सके। शिक्षकों के विषय में चर्चा करते हुए निलंबित शिक्षकों के कारणों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि निलम्बित शिक्षकों की जांच कराकर उन्हें बाहल किया जाए। अतिरिक्त शिक्षकों के एरियर बिलों के भुगतान, अध्यापकों के वेतन भुगतान, निरीक्षण, मान्यता, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की समस्याओं का निराकरण, अकादमिक रिसोर्स पर्सन द्वारा विद्यालयाें के अनुश्रवण एवं मध्यान्ह भोजन योजना एवं बच्चों के आधार नामांकन की स्थिति पर संंबंधित जिला समन्वयक, पटल सहायक से विस्तारपूर्वक समीक्षा कर दिशा-निर्देश प्रदान दिए। इस दौरान बीएसए शुभम शुक्ला, वित्त एवं लेखाधिकारी मुन्ना लाल सहित खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक मौजूद रहे।