अपराधआंध्र प्रदेश
विक्की त्यागी हत्याकांड में सुप्रभा त्यागी तलब
LP Live, Muzaffarnagar: विक्की त्यागी हत्याकांड में अभियोजन की तरफ से गवाही के लिए वादिया सुप्रभा त्यागी को कोर्ट में तलब किया गया है। 20 अप्रैल को कोर्ट में पहुंचकर सुप्रभा त्यागी गवाही देंगी। गौरतलब है कि विक्की त्यागी की कोर्ट रूम में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी सुनवाई एडीजे-7 कोर्ट के जज शक्ति सिंह की कोर्ट में चल रही है। एडीजीसी प्रवेंद्र कुमार में बताया कि वादिया सुप्रभा त्यागी को 20 अप्रैल को कोर्ट में गवाही के लिए तलब किया गया है। दूसरी तरफ इस मामले में मुख्य आरोपी सागर मालिक की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी होगी।