मुजफ्फरनगर में ऐसी बरसात कि घरों में पानी भरने के डर से रात भर जागते रहे गांधी कालोनी के लोग


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में गुरुवार की रात तीन घंटे ऐसी बारिश पड़ी की लोगों के घरों में पानी घुस गया। मुजफ्फरनगर शहर में मूसलधार बारिश ने पूरी तरह से तबाही मचा दी। बिजली गुल हो गई। शहर की प्रमुख सड़कें और गली-मोहल्ले तालाब में तब्दील हो गई। नगर पालिका प्रशासन की नालों की सफाई की शहरवासियों के सामने पोल पट्टी तक खुल गई। मजेदार बात यह है कि शहर की पॉश कालोनी गांधी कालोनी के लोग पूरी रात जागते रहे, कहीं घरों में बरसाती पानी न घुस जाए।
गुरुवार की रात में रिकार्ड तोड़ बारिश हुई। मूसलधार बारिश के चलते गांधी कालोनी की मुख्य सड़क सहित गली-मोहल्लें की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। छोटे-बड़े नालों को अता-पता तक नहीं चला। नालों की सफाई की पोल पट्टी तक खुल गई। सड़कों पर तकरीबन 3-3 फीट ऊपर पानी बहने लगा था। लोगों को डर सताने लगा था कि कहीं पानी घरों व दुकानों न घुस जाए, ऐसे में कई लोग पूरी रात जागते रहे।

पॉश कालोनी का हो गया मलीन बस्ती जैसा हाल
गांधी कालोनी में रहने वाले ज्यादतार लोग भाजपा समर्थक माने जाते हैं। चाहे कोई सा भी चुनाव हो,खासतौर से नगर पालिका का चुनाव, वोट भाजपा को ही मिलता है। कई लोगों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि भाजपा को वोट देने के बावजूद शहर की पॉश कालोनी का हालात इन दिनों किसी मलिन बस्ती से कम नहीं है। जरा सी बारिश में सारी गलियां नाला बन जाती हैं। ऐसा लगता है कि सारे शहर की पानी यहां आ जा रहा है। जबकि नई मंडी में कहीं पानी नहीं भरता।
लोग बोले, पचेंडा रोड का नाला नहीं होता साफ
लोगों का कहना है कि पचेंडा रोड के साथ बहने वाला नाला, जिसे कभी साफ ही नहीं किया जाता। ऊपर ऊपर से कचरा उठा दिया जाता है। कभी इसकी तली तक जाने की कोशिश नहीं की जाती। इसमें एक छोटी सी नाली देखी जाती थी जो भरकर चलती थी जबकि साइड खाली रहती थी। अब उस नाली के दर्शन नहीं होते। ऊपर से यहां के रहने वाले लोग भी कम जिम्मेदार नहीं है। महिलाओं को नाले में कूड़े फेंकते हुए भी देखा गया है।
