
LP Live, Muzaffarnagar: शारदेन स्कूल में समर कैंप का मंगलवार को समापन हुआ। समरकैंप में बच्चों ने खेल-कूद के साथ भिन्न-भिन्न गतिविधियों के द्वारा समर कैंप के जरिए विद्यालय में बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखारा गया और उन्हें ट्रेनिंग दी गई। इसमें विद्यार्थियों की विविध रुचियों व क्षमताओं को प्रोत्साहन मिल सके। प्रधानाचार्या धारा रत्न् ने बताय ाकि यह समर कैंप गीत, नृत्य, अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाना, स्थानीय एवं पारंपरिक खेल, हस्तशिल्प, चित्रकला, रंगोली, खेल, नाटक आदि से जुड़े हैं। समर कैंप समापन कार्यक्रम में भी छात्रों ने गायत्री मंत्र, इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, राइम्स, डांस, गुड मैनर्स के बारे में मंच पर बताया गया, डांस विध बास्केटबॉल प्रस्तुत किए गए। छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति ने अध्यापकों एवं अभिभावक को अपनी ओर आकर्षित किया तथा अभिभावकों के द्वारा तालियां बजाकर छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। छात्रों के द्वारा किए गए क्रिएटिव वर्क की विद्यालय में प्रदर्शनी लगाई गई एवम् छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के डायरेक्टर विश्व रतन के द्वारा छात्रों की एवं अध्यापकों की प्रशंसा की गई।




 
								


 
															 
				






 Total views : 93186
 Total views : 93186