
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। यातायात माह नवंबर 2025 सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के अंतर्गत मंगलवार को पीआर पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जनजागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का संचालन पुलिस उपाधीक्षक यातायात रविन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रभारी यातायात राकेश कुमार ने किया। इसमें छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं ने अधिकारियों से सवाल कर उत्तर लिए
कार्यक्रम के दौरान डॉ. राजीव कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित आंकड़े साझा करते हुए छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की। सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों आर्या कौशिक, रितिका, यश वर्मा, अश्विन नामदेव और दिव्या को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्रा आर्या कौशिक ने उपस्थित सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई। पुलिस अधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधन से नाबालिग छात्रों द्वारा वाहन न चलाने की अपील की तथा सभी से यातायात नियमों के पालन का आग्रह किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अनघ सिंघल और प्रबंधक अशोक सिंघल ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिंग स्मृति चिह्न स्वरूप भेंट की। कार्यक्रम का संचालन दिव्या शर्मा, प्रवीण कुमार, अनुपम सैनी आदि के सहयोग से सफलतापूर्वक हुआ।
Post Views: 80













Total views : 115477