
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर।
होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज जडौदा में हुनर ‘द टैलेन्ट शो’व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर की प्रस्तुतियां देकर तालियां बटौरी।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष स्पीक मेके डॉ.राममोहन तिवारी, आंकलन रोबोटिक्स के फाउण्डर संजीव कुमार, समाजसेवी ब्रह्मप्रकाश शर्मा, प्रधानाचार्य जीआइसी डा. रणवीर सिंह, डा. राजीव कुमार, उपनिरीक्षक पुलिस मन्सुरपुर बालिस्टर त्यागी, संगीत आचार्य दीलिप मिश्रा एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र द्वारा दीप प्रजवल्लित कर किया गया। इस दौरान हुन ‘द टैलेन्ट शो’ में विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य में मैय्या यशोदा, मिश्री सी बातें, हरियावी गीत मेरा चुनर मांगे दें, गीतों में आदमी खिलौना है, हारे के साहरे, मार्शल आर्ट, वाद्य यंत्र एवं एकल नृत्य में फरहान, बरीरा, मिष्ठी, यशस्वी, वेदांशी, सोनाक्षी, वृन्दा, मोनिका, परी, एंजी, मेहविश, रिया धीमान, मानवी, यश, रिहान, वैष्णवी, अनन्त, नक्ष, ओम, हनी, रूद्र, अंजूमन आदि विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में वेटर रोबोट, प्रदूषण नियंत्रण, वायु शुद्धीकरण यंत्र, टेस्ला कोइल, रेन वाटर हारवेस्टिंग, हाइड्रोलिक जैक और स्कूल मॉडल में रिहान, लक्की, यश, उज्जवल, सन्नी, विनित, आर्यन, अनन्त धीमान, तालिब, तरीसा, अंजूमन, देवांश इत्यादि ने बेहतरीन विज्ञान मॉडल बनाकर अपने नवाचार को सभी को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। अतिथियों ने इस दौरान बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया। इस दौरान पंकज धीमान, नीरज बालियान, दुष्यन्त त्यागी, संदीप मलिक, विराज तोमर, मुजस्सिम, गौरव मलिक, धनीराम, संदीप कुमार ने विद्यार्थियों की विज्ञान प्रदर्शनी की प्रशांसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेखा, देवाशीष मिश्रा, शुभम शुक्रालिया, रूपेश कुमार, अजीत मलिक, सचिन कश्यप, जौली शर्मा, रजनी शर्मा, योगाचार्य सतकुमार, आदित्य दहिया, जितेन्द्र कुमार, धीरज बालियान, अमित शर्मा, प्रदीप त्यागी, मनोज त्यागी, शालिनी करोडी, शिखा चौधरी, सागर धीमान, दीपक योगी आदि शिक्षकों को विशेष सहयोग रहा।
Post Views: 100













Total views : 115609