
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज मुजफ्फरनगर में शनिवार को जिला स्तरीय कैरियर मेले का आयोजन हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं कराई गई, जिसमें बेहतर प्रदर्शन कर विद्यार्थियों ने पुरस्कार बटोरे।
पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज में के जिला स्तरीय करियर मेले में श्रीराम कॉलेज से कैरियर काउंसलर शरद कौशिक, रविकान्त शर्मा, मनीष पाल, अंकुर वत्स, अंकित त्यागी, आयुष विभाग से डॉ. वरुण चौधरी, अभ्युदय योजना के उपेन्द्र पांडेय और जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षक उपस्थित रहे। इस दौरान लघु नाटक प्रतियोगिता में राजकीय हाईस्कूल जीवना की अंशिका, संदीप कुमार, सलोनी, बबलू कुमार, सोनम, आस मौहम्मद, पायल, संजीव कुमार, सोफिया शमशाद, आरव- नितिन कुमार, दीक्षित, विनोद कुमार और लविश अमित कुमार प्रथम स्थान पर रहे, जबकि पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज मुजफ्फरनगर के विद्यार्थी शिवन्या, अन्नु देवी, गुड्डन, अंश, लवि, लक्ष्य, अनुष्का और ईशिका द्वितीय स्थान पर रहे। इनके अलावा पोटिंग प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय इंअर कालेज मुजफ्फरनगर की छात्रा खुशी वर्मा और रहनुमा संयुक्त रूप से प्रथम, राजकीय इंटर कालेज की छात्रा फायजा द्वितीय तथा राजकीय हाईस्कूल कुटबी की छात्रा वंशिका तृतीय स्थान पर रहीं। स्लोगन प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज मुजफ्फरनगर के छात्र अतुल प्रथम, राजकीय इंटर कालेज सम्भलहेडा की छात्रा आफिजा द्वितीय और राजकीय इंटर कालेज भैंसी की छात्रा अदिति तृतीय स्थान पर रही।
इसके अलावा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज मुजफ्फरनगर का छात्रा वंश कुमार प्रथम और छात्रा माधवी द्वितीय तथा राजकीय इंटर कालेज गढी शेखावतपुर की छात्रा आरवी गोस्वामी तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर मुख्य रूप से पूनम रानी, अनिल कुमार, सुभाष चन्द, विकास कुमार, प्रियंका वर्मा, जितेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक अलका रानी, अजय कटियार, अमित शिखरिया, विकास शर्मा, आशीष द्विवेदी, ममता रानी, भूपेन्द्र सिंह, नमिता, अंजू वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रणवीर सिंह ने किया।
Post Views: 545













Total views : 143346