उत्तर प्रदेशलाइफस्टाइल- बाल जगत, महिला जगतसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म

डॉ मंदाक्रांता राय के संग छात्राओं ने दी भरतनाट्यम कला की प्रस्तुतियाँ

LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के स्कूलों चल रहा स्पिक मैके कार्यक्रमों में प्रसिद्ध नृत्यांगना डॉ मंदाक्रांता राय की भरतनाट्यम कला से छात्राएं भाव विभोर हो रही है। मंगलवार को DAV Inter college और SD Inter college में डॉ मंदाक्रांता राय ने कला का मनमोहक परिचय दिया। उन्होंने छात्राओं को भरतनाट्यम कला के बारे में बताया।

Dav Inter college की छात्राओं ने भी किया नृत्य  कार्यक्रम का शुभारंभ डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास समय प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से DAV Inter college में किया। इस दौरान भरतनाट्यम की कलाकार डॉक्टर मंदाक्रांता राय ने छात्राओं को (डेमोंसट्रेशन) वर्कशॉप के माध्यम से छात्रों की क्लास ली और छात्राओं को भरतनाट्यम के बारे में विस्तृत रूप से बताया छात्राओं ने बढ़-चढ़कर वर्कशॉप में प्रतिभा किया तथा भरतनाट्यम के हाव-भाव इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्पिक मैके के अध्यक्ष डॉ. आरएम तिवारी ने छात्रों को स्पिक मैके के इतिहास के बारे में विस्तृत रूप से बताया की स्पीक में के कार्यक्रम किस प्रकार से हमारी राष्ट्रीय धरोहर हमारा (क्लासिकल नृत्य) किस प्रकार से स्पीक मैके के माध्यम से जनमानस में प्रचार प्रसार करने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर स्पीक मेैके की संपूर्ण टीम डॉ मृदुला गर्ग, डॉ नीति गर्ग, डॉक्टर भावना, डॉक्टर मीनू विद्यालय के  प्रवीण कुमार शर्मा,  अरुण कुमार, अब्दुल सत्तार, प्रवीण कुमार सैनी, पूजा सिंगल, ब्रह्म दत्त शर्मा, केके शर्मा आदि उपस्थित रहे। जनपद के विभिन्न प्रधानाचार्य में विजय शर्मा, डॉ राजेश कुमारी,  सोहन पाल,  मोनिका इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन  अब्दुल सत्तार ने किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुनील कुमार शर्मा ने कलाकार व संपूर्ण स्पिक मैके की टीम को धन्यवाद दिया एवं छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया।

Sd inter college में बताया भरतनाट्यम कला का इतिहास: वंही, दोपहर को SD Inter college में भरतनाट्यम कला का आयोजन हुआ। वंहा उप जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेन्द्र त्यागी व प्रधानाचार्य सोहन पाल ने संयुक्त रूप से किया। डॉ मंदाक्रांता राय ने छात्राओं को भरतनाट्यम कला का इतिहास बताया, जिसके बाद गणेश वंदना सहित अन्य प्रस्तुतियाँ दी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button