
LP Live, Muzaffarnagar: पचेंडा रोड स्थित पीआर पब्लिक स्कूल के कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने श्रीराम पॉलिटेक्निक कालेज में हुई पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस पर मॉडल प्रतियोगिता में भाग लिया। इंजीनियरिंग क्ल्ब द्वारा हुए विज्ञान प्रदर्शनी में कालेज के विद्यार्थियों ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के 45 स्कूल और 29 महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस उपबलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों को पुरस्कृत कर मनोबल बढ़ाया।


पीआर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्या अनघ सिंह ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता घोषित हुए छात्रों ने कक्षा 11 से अमित कुमार और ओम प्रताप द्वारा बोलने में असमर्थ लोगों को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट ए आई रोबोट बनाया गया। कनिका शर्मा, वर्तिका भारद्वाज, स्नेहा बहरा द्वारा स्मार्ट इलेक्ट्रिक पोल कंट्रोलिंग सिस्टम को प्रदर्शित किया गया जो बारिश के मौसम में सड़क पर करंट के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के लिए अलर्ट करता है। विद्यालय की विज्ञान संकाय की शिक्षिका आंचल गुप्ता के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने इन विज्ञान मॉडलों को बनाया छात्रों को श्रीराम ग्रुप के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ आदि ने भी पुरस्कृत किया।












Total views : 86316