
लोकपथ लाइव, जानसठ। जानसठ के गढ़ी रोड पर स्थित आर्यन इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्पोट्स वीक के तीसरे दिन फ्रॉग रेस में रहीम प्रथम व तनवी द्वितीय स्थान तथा मौ. फैज, छवि, प्रज्ञा तृतीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही आहद व वाणी ने भी पुरस्कार प्राप्त किया। इस दौरान पार्टनर रेस में प्रथम स्थान आहद, अविश, समृद्धि व कनिष्का ने द्वितीय स्थान ताहिर, सभ्य, वैष्णवी व स्वास्तिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आशीष अर्नव, आस्था व पालकी भी विजेता रहे। सीनियर ग्रुप में स्किपिंग में उमर ने प्रथम, कशिश ने द्वितीय व नैना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो गेम में शिवालिक हाउस ने जीत हासिल की। रिले रेस में सरावली हाउस ने जीत प्राप्त की । इस दौरान स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।
Post Views: 161













Total views : 141734