श्रीराम कालेज में छात्र-छात्राओं को मिला करियर का मार्गदर्शन
LP live, Muzaffarnagar: श्री राम कालेज के बेसिक साइंस विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को अतिथि व्याख्यान हुआ। इसमें जीव विज्ञानी के लिए करियर के अवसर पर मुख्य वक्ता डा. पीयूष शर्मा ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा. पूजा तोमर ने डा. पीयूष शर्मा का विद्यार्थियों से परिचय कराया। इसके बाद डा. पीयुष शर्मा ने विद्यार्थियों को जीव विज्ञान के क्षेत्र में करियर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, जीव विज्ञान के क्षेत्र में शोध और व्यापार के अनेक मार्ग हैं। जीव विज्ञान ने अब चिकित्सा के साथ साथ कृषि और व्यापार दोनो ही क्षेत्र में भी अपने कदम रख दिए है। इससे जीव विज्ञान का कार्यक्षेत्र व्यापक हो रहा है तथा रोजगार के अवसर भी बढे रहे है। उन्होंने विद्यार्थियों को अवगत कराया कि हमे अपने लक्ष्य को पाना है तो हमें कठिन परिश्रम करना होगा। इस दौरान सहायक प्रवक्ता राजदीप सहरावत, डा. राहुल आर्य, विभागाध्यक्ष डा. विपिन कुमार सैनी आदि मौजूद रहे।