मुजफ्फरनगर में छात्र-छात्राओं को मिले स्मार्ट फोन
LP Live, Muzaffarnagar: जानसठ रोड स्थित एसवीएम योगा एंड हेल्थ साइंसेज कालेज में सोमवार को कार्यक्रम हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य वीरपाल सिंह निर्वाल ने दीप-प्रज्जवलन कर किया। महाविद्यालय के प्रबंधक अरूण कुमार खंडेलवाल ने 35 छात्र-छात्राओं काे स्मार्ट फोन हेतु चयनित किया और स्मार्ट फोन का वितरण किया। वीरपाल निर्वाल ने कहा कि भारत सरकार राष्ट्र विकास हेतु युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम के अर्न्तगत स्मार्ट फोन, टेबलेट, लेपटाप छात्रोें को दे रही हैं, जिससे तकनीकी का प्रयोग करते हुए राष्ट्र विकास में युवा पीढ़ी की भागीदारी के साथ भारत देश भी विकसित राष्ट्र की पंक्ति में खडा हो सकें। तकनीक का सही उपयोग विकास के रास्ते दिखाता है। उन्होंने कहा, अधिक उपयोगी जानकारी व ज्ञान प्राप्ति के लिए तकनीक शिक्षा बहुत जरूरी है। विद्यार्थियों से बेहतर भविष्य की राह चुनने की अपेक्षा के साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सरस्वती वन्दना एवं योग प्रदर्शन किया । प्रबंध समिति के सदस्य प्रमोद कुमार तिवारी जी, प्रवीण बंसल, सुनील गोयल एवं अजय कुमार जैन सहित प्रवक्तागण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवानी शर्मा, डा. शशिकान्ता शर्मा ने किया।