
LP Live, Muzaffarnagar: जीडी गोयनका स्कूल में बुधवार को यातायात नियमों की जागरूकता को कार्यशाला हुई। इसमें पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने के लिए प्ररित किया।


एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करने एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस टीम जीडी गोयनका स्कूल में पहुंची। इस दौरान एसपी यातायात अतुल कुमार चौबे ने विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को जागरूक करते हुए बताया गया कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए तथा नाबालिग बच्चों को वाहन नही चलाना चाहिए। इसके साथ ही परिजनों को भी वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, ओवरस्पीडिंग न करें, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन, एयर फोन का प्रयोग न करे, नशे की हालत में वाहन न चलाये, दाएं-बाएं मोडते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें, हाई और लो बीम का उचित प्रयोग करे। यातायात पुलिस द्वारा प्रतिवर्ष होने वाली सडक दुर्घटना तथा उनमे होने मृत्यु के आंकडो को प्रस्तुत करते हुए छात्रों को जागरूक किया गया। सभी विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रभारी यातायात इन्द्रजीत सिंह सहित यातायात पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।












Total views : 87627