डीएवी पीजी कालेज पर छात्रों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
LP Live, Muzaffarnagar: डीएवी डिग्री कालेज में शैक्षिक समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने धरना दिया। इस दौरान कालेज के प्रशासनिक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्रों ने मंगलवार को कालेज में धरना दिया। इस दौरान धरने पर बैठे आकाश बालियान, अर्जुन मलिक आदि ने कहा कि डीएवी पीजी कालेज स्थापना काल से ही राष्ट्र एवं छात्र हित में सदैव तत्पर रहा है। वर्तमान में प्राचार्या द्वारा कालेज में अवैध वसूली कराई जा रही है। लैब फीस के नाम पर प्रत्येक छात्र से दो-दो हजार रुपये वसूले जा रहे हैं। इस दौरान कहा गया कि इंटरनेट फीस के नाम पर छात्रों से सालाना फीस की वसूली हो रही है। इसके अलावा अन्य खर्चों के नाम पर भी छात्र-छात्राओं को परेशान किया जा रहा है। कालेज प्राचार्या प्रो. गरिमा जैन का कहना है कि छात्रों के यह आरोप बेबुनियाद है। कालेज में छात्रों से जो फीस ली जा रही है। उसकी रशीद दी जाती है और उन्हें सुविधाएं मिलती है। उधर, सेल्फ फाइनेंस इंचार्ज राहुल शर्मा का कहना है कि छात्र दाखिले के लिए दबाव बनाते है। लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। छात्रों को जिसकी सुविधा दी जा रही है। उसी की फीस ली जा रही है।