संघर्ष के बाद धीरसिंह पुंडीर की प्रतिमा का अनावरण
LP Live, Muzaffarnagar: चरथावल में सात माह बाद धीरसिंह संघर्ष समिति के तत्वाधान में शासन की अनुमति के पर निजी भूमि पर स्थापित की गयी पृथ्वीराज चौहान के सेनापति धीरसिंह पुण्डीर की प्रतिमा का अनावरण हुआ। जय श्रीराम के उदघोष के साथ प्रतिमा पर सम्मानित लोगो द्वारा माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।
ग्राम रोनीहरजीपुर में प्रतिमा का अनावरण करते हुए पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि यह देश महापुरुषों के आधार पर चलता है। आज पूरी दुनिया में सनातन संस्कृति की जिस तरह से जय जयकार हो रही है। उसी प्रकार से हमें भी सनातन संस्कृति के लिये कार्य करते रहना चाहिए।आज हमारे महापुरुष, वीर योद्धाओं ने अपनी बहादुरी से पूरी दुनिया में लोहा मनवाया है। पृथ्वीराज चौहान के सेनापति धीरसिंह पुण्डीर की प्रतिमा गांव रोनीहरजीपुर में ग्रामीणों के अथक प्रयास से स्थापित करायी गयी है। भारतीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरन सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश पुंडीर अन्य नेताओं ने वीरों का गुणगान किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अक्षय पुंडीर, यशवीर महाराज, दीपक सोम, लोकेश पुंडीर, विनोद पुंडीर, राकेश पुंडीर, जयप्रकाश राणा, प्रवीन पुंडीर, राम अवतार सिंह, भूपसिंह पुंडीर,बृजपाल पुंडीर, बबली राणा, जगपाल सिंह,रामनिवास पुंडीर, नरेश चौहान, श्याम सिंह पुंडीर,मोहन सिंह,अनिल पुंडीर अनेक लोग उपस्थित रहे।