
LP Live, Muzaffarnagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का लंच भाजपा नेता अभिषेक चौधरी के आवास पर हुआ। इस दौरान अभिषेक चौधरी के परिजनों से भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की। परिजनों ने प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित भी किया।


बुधवार को भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मुजफ्फरनगर में पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल में चिकित्सा शिविर, जीआईसी मैदान में विकास प्रदर्शनी सहित भाजपा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार में हुई सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत में वोट चोरी होती थी। भाजपा विकास करने में विश्वास रखती है, इसी लिए जनता भाजपा को चुनती है।

मुजफ्फरनगर नवीन मंडी के सात कारोबारियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
कार्यक्रम के बाद वह भाजपा नेता अभिषेक चौधरी के आवास पर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका ग्रामजोशी से स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अभिषेक चौधरी ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस हम सबके लिए प्रेरणादायी है और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने का काम करता है। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, भाजपा नेता अंचित मित्तल सहित अन्य को कार्यकर्ता मौजूद रहे।











Total views : 89355