LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में बरसात के बाद से लगातार वहां का जनजीवन प्रभावित है। पिछले कई दिनों से मौसम सही हुआ तो रास्ते सामान्य हुए। अब सोमवार को उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री एवं मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों को निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं। इससे वहां बाढ़ से पीड़ित परिवारों को राहत की उम्मीद जगी है।

डा. सोमेंद्र तोमर को ग्रामीणों ने बताई समस्याएं
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने पुरकाजी के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया। इसी दौरान उनका भाजपा नेता भारत भूषण खुल्लर के प्रतिष्ठान पर स्वागत हुआ। इसके बाद काफिला बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने शेरपुर , बढीवाला मे किसानों ने खादर में बाढ़ हुए नुकसान का मुआवजा, टूटी हुई सड़कों की मरम्मत व लोहे का पुल हटवाने, बांध बनवाने की मांग रखी। राज्य मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी और आश्वासन दिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निरवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, केपी सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबू सिंह, पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल, मनोज जोधा आदि मौजूद रहे।

