एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, हुई थी बड़ी गडबड़ी
दो सिपाहियों के फर्जी तरीके से प्रार्थना पत्र देकर जीआरपी में कराया गया था ट्रांसफर
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन में तैनात दो हैड कांस्टेबिलों का फर्जी तरीके से प्रार्थना पत्र देकर जीआरपी में ट्रांसफर कराए जाने के मामले में एसएसपी ने कार्रवाई की है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने अपने कार्यालय के प्रधान लिपिक व सीआरके द्वितीय को तत्काल प्रभाव सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने दोनों के खिलाफ विभागीय जांच बैठाई है। थाना सिविल लाइन में तैनात हैड कांस्टेबिल गौतम सिंह व जितेन्द्र कुमार का पिछले दिनों जीआरपी में ट्रांसफर हो गया था, जबकि दोनों हैड कांस्टेबिलों ने जीआरपी में ट्रांसफर कराने के लिए कोई प्रार्थना पत्र पुलिस कार्यालय पर नहीं दिया था। ट्रांसफर होने की जानकारी पर दोनों हैड कांस्टेबिलों ने इस मामले की शिकायत एसएसपी अभिषेक सिंह से की। गंभीर मामला होने पर एसएसपी ने मामले की प्रथमदृष्टया जांच कराई तो दोनों सिपाहियों के फर्जी तरीके से बगैर हस्ताक्षर किए प्रार्थना पत्र जीआरपी में ट्रांसफर के लिए दिए गए थे। एसएसपी ने मामले में सख्ती दिखाते हुए अपने प्रधान लिपिक कार्यालय में तैनात बड़े बाबू हसनैन जैदी व सीआरके द्वितीय मंजु रानी को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने दोनों के खिलाफ विभागीय जांच बैठाते हुए पूरे प्रकरण की जांच एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह को सौंप दी है।
क्या कहते है एसएसपी: एसएसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि प्रधान लिपिक कार्यालय में तैनात दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने दो सिपाहियों के प्रार्थना पत्र देकर उनके ट्रांसफर जीआरपी में करा दिए गए, जबकि उनके द्वारा कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया था। इस मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है।