एसएसपी श्वेता चौबे को मिला राष्ट्रपति पदक
LP Live, Dehradun:अपनी बेहतरीन पुलिसिंग के लिए उत्तराखंड में ही नहीं पूरे देश में पहचान बनाने वाली पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे का चयन राष्ट्रपति पदक के लिए हुआ है। उनको यह पदक उनकी विशिष्ठ सेवाओं के लिए दिया गया है। उनके पति मणिकांत मिश्रा भी वर्तमान में एसडीआरएफ में बतौर कमांडेट तैनात है।
आईपीएस श्वेता चौबे की स्मार्ट पुलिसिंग के बारे में कौन नहीं जाता है। वर्तमान में पौडी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात श्वेता चौबे अपनी विशिष्ठ कार्यशैली के लिए पहचानी जाती है। इससे पहले पुलिस अधीक्षक चमोली के पद पर कार्यरत रही है। कोरोना काल में बतौर एसपी सिटी उनके कार्यकाल की हर किसी ने सराहना की है। देहरादून में लोग आज भी उनको याद करते हैं। इसके अलावा 2021 के महाकुंभ के दौरान उन्होंने जिस तरह से कार्य किया है वह किसी से छिपा नहीं है। एसआइटी में रहते हुए उन्होंने शिक्षक भर्ती घोटाले का भंडाफोड़ किया तो विजिलेंस में रहते हुए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने का काम किया है। अंकिता भंडारी कांड के बाद पौड़ी जिले के बिगड़ते हालत को देखते हुए उनको पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली थी। उनके नेतृत्व में पौड़ी पुलिस ने कई बड़ी सफलता हासिल की है। इस बार के कांवड़ मेले के दौरान नीलकंठ महादेव मंदिर में उमड़ी भीड़ एवं खराब मौसम के बीच वह लगातार पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करती रही। इस उपलब्धि पर लोकपथ लाइव उन्हें बधाई देता है।
रिपोर्ट- अंकुर त्यागी