पत्नी को वापस पाने के लिए एसएसपी से पति की गुहार
LP Live, Muzaffarnagar: बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी युवक ने अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए एसएसपी से गुहार लगाई है। वह पिछले काफी समय से पत्नी को वापस बुलाने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है। एसएसपी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
गांव हुसैनपुरा निवासी रिजवान ने करीब डेढ वर्ष सहारनपुर निवासी मुस्कान से लव मैरिज किया था, लेकिन यह शादी मुस्कान के परिवार को रास नहीं आई। दोनों परिवारों के बीच खटपट होने लगी। रिजवान ने बताया कि वह काम के सिलसिले में नोएड़ा गया हुआ था।आरोप है कि एक दिसंबर को उसकी पत्नी के परिवार के लोग किसी बहाने से उसे अपने साथ ले गए। तब से उसकी पत्नी वापस नहीं लौटी है। वह कई बार ससुरालियों से अपनी पत्नी को वापस बुलाने की गुहार भी लगा चुका है, लेकिन उसे लगातार धमकी मिल रही है। गुरुवार को रिजवान एसएसपी कार्यालय पर पहुंचा और उसने एसएसपी से मिलकर अपनी पीड़ा रखी। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बुढ़ाना कोतवाली पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए है।