न्यू हाराइजन स्कूल में हुई स्पोर्ट्स मीट
LP Live, Muzaffarnagar: न्यू हाराइजन स्कूल में गुरुवार को स्पोर्ट्स मीट का आयोजन हुआ। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की थीम पर हुए कार्यक्रम में कालेज के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित्तल ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर किया गया। इसके बाद स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय सुभाष चंद्र अग्रवाल की स्मृति में बच्चों के लिए नए प्ले जोन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में प्री प्राइमरी विंग्स में प्ले, नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी क्लास के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर नर्सरी क्लास के बच्चों ने बटरफ्लाई एंड फ्लावर, स्टार एंड मून, फार्मर एंड क्राप व एलकेजी क्लास के बच्चों ने जेलीफिश, फ्रोग रेस, बनाना रेस , कलेक्ट द बाल्स, चेयर एंड कोन रेस, हर्डल रेस तथा यूकेजी के बच्चों ने लेमन स्पून, सैक, कमांडो आदि रेसों में भाग लिया। कपिल देव अग्रवाल ने रेस में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को मेडल तथा अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसी अवसर पर सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षा परिणाम के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुशपुरी जी, शशि शर्मा, ललित अग्रवाल, निशांक जैन, बीना शर्मा आदि मौजूद रहे।
—