
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में भी SIR अभियान तेजी से चल रहा है, लेकिन BLO पर भी लापरवाही को लेकर सवाल उठाए जाने शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा चिंता समाजवादी पार्टी के नेताओं को सता रही है। इसी चिंता को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को मुजफ्फरनगर डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने डीएम से मिलकर बीएलओ की शिकायतें की। डीएम ने उन्हें एसआइआर कार्यक्रम नियम के तहत पूरा कराने का आश्वासन दिया।
मुजफ्फरनगर के डीएम कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे। उन्होंने डीएम उमेश कुमार मिश्रा से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि एसआइआर कार्यक्रम के तहत जिले में जगह-जगह से शिकायते मिल रही है। सपा के वरिष्ठ नेताओं का आरोप है कि बीएलओ घर-घर जाकर फार्म वितरित नहीं कर रही है। अनजान मतदाताओं को फार्म नहीं मिल पा रहा है। केवल 50 प्रतिशत मतदाताओं को ही अभी फार्म दिए गए हैं। प्रत्यके मतदाता को दो फार्म दिए जाएंगे, जबकि अभी एक ही फार्म दिए गए हैं। इस दौरान आरोप यह भी लगाए हैं कि अधिकांश बीएलओ फार्म के साथ दस्तावेज लगाने का दबाव बना रहे हैं, जो नियम विरुद्ध है। डीएम से एसआईआर के लिए जागरूक अभियान चलाने के लिए भी आवाज उठाई गई है। इस दौरान इलम सिंह गुर्जर, राकेश शर्मा, पवन बंसल, अविनाश कपिल, धमेंद्र सिंह पंवार, पुष्पेंद्र त्यागी आदि नेता मौजूद रहे।
Post Views: 116













Total views : 115556