
LP Live, Ghaziabad: दिल्ली से बरेली की ओर जा रहे सांसदों के काफिले को शनिवार को इंदिरापुरम पुलिस ने नेशनल हाईवे-9 पर ही रोक दिया। इस दौरान मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक, कैराना सांसद इकरा हसन सहित रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के साथ पुलिस की घंटों हाटटाक हुई। घटना सुबह की थी, लेकिन शाम तक इस मामले से राजनीति के गलियारों में हलचल तेज रही।


मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक ने बताया कि समाजवादी पार्टी के सांसद शनिवार को दिल्ली से बरेली जा रहे थे, लेकिन यूपी बोर्डर पर पुलिस तैनात रही। जब हम गाजीपुर बोर्डर पर पहुंचे तो इंरापुरम इंदिरापुरम एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव सहत कौशांबी, खोड़ा आदि थानों की फोर्स ने उनके काफिलों को रोक दिया। हम सांसदों ने जाने की कोशिश की, लेकिन NH-9 पर बेरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया, जिस कारण गाजीपुर बोर्डर से वापस लौटना पड़ा। और सांसदों के काफिले को रोक लिया। सपा नेताओं ने इसे जनप्रतिनिधि की आवाज दबाने की कोशिश बताया, जबकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह कदम एहतियातन उठाया गया।












Total views : 86205