
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ एवं पुलिस प्रशासन मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वावधान में नए कानून और न्याय प्रणाली में बदलाव विषय पर एक विशेष गोष्ठी हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चौ. हरचंद सिंह कॉलेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डॉ. रविन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
कॉलेज की प्रवक्ता व कार्यक्रम संयोजक आंचल अग्रवाल ने कहा कि पुराने कानून ब्रिटिश शासन की सुविधा के लिए थे, पर अब 5जी भारत के दौर में न्याय व्यवस्था में बदलाव आवश्यक है। विद्यार्थियों ने भाषण, डिबेट और प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से नए कानूनों पर अपने विचार रखे। श्रेय राजपूत और खुशी गहलोत ने कानून की नई दृष्टि पर प्रभावी वक्तव्य दिए, वहीं अन्य छात्रों ने भी तार्किक प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ ने कहा कि नए कानून व्यक्ति के अधिकारों को केंद्र में रखकर बनाए गए हैं, जिनमें महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा और त्वरित न्याय को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने बताया कि अब डिजिटल तकनीक के माध्यम से ऑनलाइन एफआईआर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा ने की और सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Post Views: 140













Total views : 115719