उत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर से एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का तबादला, बागपत के एसपी बने


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में एसपी सिटी के पद पर लंबे समय रहे आईपीएस अधिकारी अर्पित विजयवर्गीय का तबादला हो गया है। शासन ने उन्हें अब बागपत में एसपी की जिम्मेदारी दी है। रविवार देर शाम उनका तबादला बागपत जिले में एसपी के पद पर हुआ है। मुजफ्फरनगर जिले में उनका कार्यकाल 27 महीने 10 दिन का रहा है, यहां उन्होंने एसपी सिटी के पद पर रहते हुए शहर सहित देहात के कई थानों की जिम्मेदारियों मिली थी। इससे पूर्व वें सहारनपुर जिले में एसपी देहात के पद पर तैनात रह चुके है।
