
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में सीबीएसई की तर्ज पर हाईफाई बनाने पर सरकार काम कर रही है। मुजफ्फरनगर में जल्द ही 126 विद्यालयों में नई स्मार्ट कक्षाएं संचालित होगी, हालांकि इन नए स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं को रफ्तार देने के लिए वाइफाई कनेक्शन भी लगाए जांएगे। इसके अलावा पहले से 159 विद्यालयों की स्मार्ट कक्षाओं को भी वाइफाई से जोड़ा जाएगा, जिससे सभी विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं से पढ़ाई कर विद्यार्थियों तकनीकियों से परिचित रहेंगे।
इस वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रदेश की 74 फीसदी परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू हो जाएंगी। वर्तमान में प्रदेश के अनुपातिक रूप से मात्र 46.79 प्रतिशत परिषदीय स्कूलों में ही स्मार्ट क्लास की सुविधा है। इसमें मुजफ्फरनगर जिला भी इस सुविधा से बाहर नहीं है। 951 परिषदीय , उच्च प्राथमिक स्कूलों से लेकर कम्पोजिट तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में कुल 285 विद्यालयों में स्मार्ट संचालित होगी। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इन सभी स्कूलों को स्मार्ट क्लास के लिए वाईफाई सुविधा से पूरी तरह लैस करने की संस्तुति हो गई है। इसके लिए स्कूलों को पूरी तरह से इंटरनेट सुविधा से लैस करने के भी निर्देश दिए गए हैं। कई स्कूलों में सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड से भी स्मार्ट क्लास शुरू कराए गए हैं। स्मार्ट कलास नियमित रूप से संचालित होती रहें। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि जिले में 159 विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं बनी हुई है। 126 स्मार्ट कक्षाएं और बननी है। वाइफाई की सुविधा को उच्च अधिकारियों के आदेश के अनुसार बढ़ाया जाएगा।
Post Views: 204













Total views : 142643