मुजफ्फरनगर रोडवेज अड्डे पर पकड़ी गई 25 लाख की स्मैक
बरेली से लाई गई स्मैक को सहारनपुर व आसपास क्षेत्र में करना था सप्लाई। पकड़े गए युवक की पूछताछ के आधार पर नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर की थाना सिविल लाइन पुलिस ने शहर के रोडवेज बस डिपो से 25 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचा है। गिरफ्तार तस्कर बरेली से स्मैक को लेकर जनपद में पहुंचा था। उसे यह स्मैक सहारनपुर व आसपास के जनपदों में सप्लाई करनी थी। थाना सिविल लाइन पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसके बाद उसका चालान कर दिया है।
गुरुवार को थाना सिविल लाइन पुलिस व सहारनपुर से आई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मादक पदार्थ तस्कर लाखों की स्मैक को लेकर रोडवेज बस से मुजफ्फरनगर आ रहा है। पुलिस टीम ने रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचकर घेराबंदी की। वहीं बसों में चैकिंग शुरु कर दी। एएसपी आयुष विक्रम सिंह व थाना सिविल लाइन प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने रोडवेज से सहारनपुर जाने के लिए उतरे एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। चैकिंग की गई तो उसके पास भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित वासील निवासी टिडौली थाना नकुड सहारनपुर से 225 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपए है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह स्मैक बरेली से खरीदी थी और स्मैक को सहारनपुर व आसपास के जनपदों में सप्लाई करना था। वह पिछले काफी समय से इस अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लगा हुआ है। उसके गैंग में कई लोग शामिल है। पुलिस ने उससे पूछताछ के चालान कर जेल भेज दिया। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।