पर्यटन का केंद्र बनेगा मुजफ्फरनगर में शुकतीर्थ, 30 करोड़ स्वीकृत
10 जून को शुकतीर्थ आएंगे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह
LP Live, Muzaffarnagar : शुक्रतीर्थ के विकास के लिए शासन से 30 करोड़ रुपये की कार्ययोजना को स्वीकृति मिली है। इसके साथ ही पर्यटन को बढ़ाना देने के लिए और धार्मिक स्थल के जीर्णोद्धार के लिए शासन से हरी झंडी मिली है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल 10 जून को शुकतीर्थ में योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।
व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि तीर्थनगरी शुकतीर्थ के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार की गई थी, जिसे प्रदेश सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि शुकतीर्थ धाम के विभिन्न मार्गों पर कलाकृतियों, लैंडस्पेकिंग एवं म्यूरल व साइनेज आदि कार्याें के लिए तीन करोड़, तीर्थनगरी में सड़क और पार्किंग के लिए 13 करोड़, पूर्व में निर्मित पार्किंग का जीर्णोद्धार के लिए पांच करोड़ और गंगा घाट के उच्चीकरण के लिए पांच करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर में स्थित वहलना जैन मंदिर का पर्यटन विकास के लिए एक करोड़ रुपये और पर्यटन सूचना केंद्र के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। इनके साथ ही पहले से स्वीकृत किए गए तीर्थनगरी शुकतीर्थ गंगा घाट पर स्लोगन लगाने का कार्य और सीसी रोड का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मुख्य द्वार, सड़क, शौचालय, स्ट्रीट लाइटों का कार्य भी किया गया है। इनके लिए करीब नौ करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। वहीं हैदरपुर वेटलैंड में प्रवेश द्वार आदि कार्य किया जा रहा है। इन सब कार्यों का शिलांयास और लोकार्पण कार्य 10 जून को शुकतीर्थ में होगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह शुकतीर्थ में पहुंचकर योजनाओं से संबंधित जानकारी भी देंगे। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि सरकार सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर काम कर रही है। धार्मिक स्थलों को महत्व दिया जा रहा है। इसी के चलते शुकतीर्थ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।