एमजी पब्लिक स्कूल की श्रद्धा तोमर ने चमकाया मुजफ्फरनगर का नाम
देहरादून में हुई सीबीएसई नार्थ जाने की शूटिंग चैंपिनयन में जीता रजत पदक, एमजी पब्लिक स्कूल में पहुंचने पर प्रधानाचार्या ने किया विजेता का सम्मानित
LP Live, Muzaffarnagar: एमजी पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रद्धा ने सीबीएसई नार्थ जोन की प्रथम शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में रजत पदक जीत कर उत्कृष्ट खेल उपलब्धि हांसिल की है। इस उपलब्धि के बूते उन्होंने जिले के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया। विजेता छात्रा के नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने पर विद्यालय में उन्हें सम्मानित करते हुए प्रधानाचार्या ने आगे बढ़ने का हौंसला बढ़ाया है।
एमजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया, देहरादून के सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में 25 से 29 अक्टूबर तक सीबीएसई नार्थ जोन प्रथम शूटिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन हुआ था, जिसमें 19 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं की श्रेणी में विभिन्न शूटिंग चैंपियनशिप हुई। इस चैंपियनशिप में एमजी पब्लिक स्कूल से कक्षा 12वीं की छात्रा श्रद्धा तोमर पुत्री शैलेन्द्र तोमर ने अंडर 19 आयु वर्ग में प्रतिभाग करते हुए अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा दिखाई। श्रद्धा तोमर ने 400 में से 374 अंक हासिल करते हुए रजत पदक अपने नाम कर जनपद को गौरवपूर्ण उपलब्धि दी। सोमवार को विद्यालय पहुंची छात्रा श्रद्धा तोमर को मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में स्कूल से प्रतिभाग करने वाले अन्य प्रतिभागियों में अंडर 17 बालिका स्पर्धा में कक्षा 10 की छात्रा अपर्णा पाल ने 400 में से 367 अंक, अंडर 17 बालक वर्ग में कक्षा 10 के छात्र कार्तिक राठी ने 400 में से 358 अंक और कक्षा 9 के छात्र युवराज सिंह ने 400 में से 320 अंक प्राप्त कर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान शारीरिक शिक्षक कुलदीप कुमार ने सभी का मार्गदर्शन कर आगे चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मार्गदर्शन किया।