उत्तर प्रदेश

यूपी में ब्रिटिश कंपनियां डिफेंस समेत विभिन्न क्षेत्रों में करेंगी निवेश

योगी आदित्यनाथ से यूके-इंडिया बिजनेस काउन्सिल के चेयरपर्सन की मुलाकात

  • LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुरुवार को उनके सरकारी आवास पर यूके-इण्डिया बिजनेस काउन्सिल (यूकेआईबीसी) के चेयरपर्सन रिचर्ड हेल्ड ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में यूनाइटेड किंगडम के उद्यमियों, निवेशकों तथा कम्पनियों द्वारा निवेश पर विचार-विमर्श किया गया।
    मुख्यमंत्री  ने कोरोना कालखण्ड में ब्रिटिश कम्पनी वेबले स्कॉट के उत्तर प्रदेश में निवेश पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रिटिश कम्पनियों के लिए राज्य में डिफेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, डेयरी सहित सभी क्षेत्रों में निवेश के पर्याप्त अवसर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2023 में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारी की जा रही है। इस उद्देश्य से प्रदेश में विभिन्न सेक्टर्स के लिए निवेशोन्मुखी नीतियां तैयार की जा रही हैं। यह आयोजन ब्रिटिश उद्यमियों और निवेशकों के लिए भी अनेक सम्भावनाओं वाला हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर का विकास किया जा रहा है। मैन्युफैक्चरिंग इण्डस्ट्री को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेण्ट के कई बडे़ प्राजेक्ट्स चल रहे हैं। प्रदेश में बेहतर सड़क, रेल एवं हवाई कनेक्टिविटी उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश, देश ही नहीं, दुनिया के लिए एक आकर्षक निवेश गंतव्य बनकर उभर रहा है।
    भेंट के दौरान यूके-इण्डिया बिजनेस काउन्सिल (यूकेआईबीसी) के चेयरपर्सन  रिचर्ड हेल्ड ने कहा कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यूके कन्ट्री पार्टनर के तौर पर प्रतिभाग करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को लंदन की यात्रा के लिए निमंत्रित करते हुए विभिन्न ब्रिटिश कम्पनियों के प्रतिनिधियों से भेंट करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विगत पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। प्रदेश में निवेश के लिए बेहतर वातावरण तैयार हुआ है। कोरोना काल के दौरान ब्रिटिश कम्पनी वेबले स्कॉट ने यहां अपनी फैक्ट्री लगायी। भविष्य में भी ब्रिटिश कम्पनियां प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर डिफेंस सेक्टर में अधिक से अधिक निवेश करेंगी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button