वरिष्ठ नारिकता दिवस पर बुजुर्गों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर संकल्प समाज उत्थान समिति के तत्वावधान में गुरुवार को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह मनाया गया। इसमें वृद्धों के साथ दुर्व्यवहार प्रभावित करने वाले कारकों और स्वास्थ्य में गिरावट के बारे में जागरूकता जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई, उन्हें जागरूक किया गया।

जिला रेड क्रॉस सोसायटी भवन में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील तेवतिया, विशिष्ट अतिथि भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डा. अशोक अरोरा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सीएमओ डा. यशपाल सिंह ने की। इस दौरान डा. सुनील तेवतिया ने विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कहा कि यह प्रत्येक वर्ष 21 अगस्त को मनाया जाता है। यह उत्सव पहली बार 1991 में मनाया गया था। इस दिन का उद्देश्य वृद्धों उनके स्वास्थ्य के प्रति और अन्य अधिकारों को लेकर जागरुक करना है। उन्होंने समिति के सचिव एम नफीस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वह खुद सीनियर सिटीजन हैं, इसके बाद भी उनमें समाज सेवा का जज्बा काबिले तारीफ है। कार्यक्रम में संकल्प समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष डा. आरआर मुराल ने जिला चिकित्सालय और सीएमओ कार्यालय के सेवानिवृत कर्मचारियों और अधिकारियों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया। इस दौरान रतन सिंह, शिव सिंह, हाजी सलीम, हाजी मोहम्मद रईस, अजय सक्सेना, दीन बहादुर,शिवराज सिंह, विजय गुप्ता का सहयोग रहा।
