
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। डीएवी पीजी कालेज बुढ़ाना में छात्र उज्जवल राणा द्वारा किए गए आत्मदाह प्रयास के बाद अस्पताल में भर्ती चल रहे छात्र की रविवार शाम मौत हो गई। दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती छात्र की उपचार के दौरान एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें छात्र ने कालेज प्रशासन व पुलिसकर्मियों के नाम लेकर उनपर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इस मामले में मुजफ्फरनगर SSP संजय कुमार वर्मा ने तत्काल प्रभाव से मृतक उज्जवल राणा की वायरल वीडियो का संज्ञान लिया। पुलिसकर्मियों पर लगे लापरवाही के आरोप पर तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए ग हैं। सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर व सिपाही विनीत और ज्ञानवीर लाइन हाजिर कर दिए गए हैं।


डीएवी कालेज आत्मदाह मामला: रालोद नेताओं ने डीएम-एसएसपी से की वार्ता
Post Views: 413












Total views : 115715