3 करोड़ की रिश्वत लेकर 750 बीघा सरकारी ज़मीन डेरावाल ग्रुप क़े हवाले करने में कारवाई


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के जानसठ में तैनात SDM जयेंद्र सिंह को UPGovt ने सस्पेंड कर दिया है। ADM की जाँच में पाया गया की उन्होंने कथित तौर पर 3 करोड़ रुपये की रिश्वत लेकर 750 बीघा सरकारी ज़मीन डेरावाल कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम कर दी। यह ज़मीन नेशनल हाईवे पर स्थित है और इसकी बाजार कीमत अरबों रुपये आंकी जा रही है।

खबर छपने पर पत्रकारों को दिया था नोटिस
सरकारी जमीन की हेराफेरी का मीडिया में खुलासा होने पर कार्रवाई के डर से SDM ने अपना फैसला बदलने की कोशिश की, मगर तब तक देर हो चुकी थी। इस बीच, अफसर ने कई मीडिया संस्थानों को नोटिस भेजकर दबाव बनाने और कार्रवाई की धमकी भी दी। लेकिन पत्रकार पीछे नहीं हटे और लगातार सच्चाई उजागर करते रहे।
जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने SDM जयेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अब उन पर भ्रष्टाचार और राजस्व घोटाले के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी है। डीएम उमेश मिश्र का कहना है की जाँच रिपोर्ट के आधार पर शासन से SDM को सस्पेंड किया है।
