
LP Live, Loni (Ghazibad): लोनी में दिल्ली से सटे क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित हो रही औद्योगिक इकाइयों सहित फैक्ट्रियों पर मंगलवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम लोनी दीपक सिघंनवाल ने स्वयं क्षेत्र में पहुंचकर 23 अवैध फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की है। इस दौरान प्रदूषण, नगरपालिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में अवैध एवं प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर प्रदूषण के बढते स्तर की रोकथाम के डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर टीम पहुंची। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम लोनी दीपक सिघंनवाल के नेतृत्व में लोनी के उत्तरांचल विहार, पूर्वी जवाहर नगर, तिलकराम कालोनी, बहटा हाजीपुर, कृष्णा विहार फेज-1 लोनी में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद, नगर पालिका परिषद लोनी, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
व्यापक निरीक्षण के बाद कुल 23 अवैध फैक्ट्रीयों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। एसडीएम दीपक सिघंनवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सात इकाईयों से जल निकासी हो रही है, जिसके दृष्टिगत उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम द्वारा उक्त सभी इकाईयों के जल के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला भेजे। कार्यवाही के दौरान विद्युत विभाग ने सभी 23 इकाईयों के विरूद्ध विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की है, ताकि विद्युत कनैशन कटने पर अवैध फैक्ट्रियों का संचालन न हो पाए। इस कार्रवाई में एसडीएम दीपक सिंघनवाल, तहसीलदार लीलू सिंह, अवर अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद सुशील कुमार, मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद लोनी संजीव अवाना तथा पुलिस विभाग के अधिकारी व टीम मौजूद रहे।
सेवाधाम सहित आसपास क्षेत्र में बंद होगी अवैध फैक्ट्रियां
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम लोनी दीपक सिंघनवाल ने बताया कि लोनी के दिल्ली से सटे सेवाधाम, कृष्णानगर, बहटा हाजीपुर आदि क्षेत्र में संचालित हो रही अवैध फैक्ट्रियों की जांच की जा रही है। लोनी क्षेत्र में अवैध व प्रदूषणकारी इकाईयों का संचालन किसी भी दशा में नही होने दिया जायेगा तथा भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
Post Views: 224













Total views : 86204